8 APR
Credit: Instagram
फाइनली सनी देओल ने फैंस को गुडन्यूज दे ही दी. लंबे समय से अटकलें थीं वो नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान का रोल निभाने वाले हैं.
इन अटकलों को एक्टर ने कंफर्म किया है. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि वो ही फिल्म रामायण में हनुमान का रोल निभाएंगे.
न्यूज 18 के समिट में सनी देओल ने इसका खुलासा किया है. वो कहते हैं- मैं रामायण फिल्म में बतौर हनुमान काम कर रहा हूं, हां ये सच है.
जब उनसे पूछा गया क्या वो धार्मिक हैं? जवाब में सनी ने कहा- कौन भगवान में नहीं मानता? हम सभी भगवान की वजह से ही हैं.
सनी देओल से पूछा गया क्या उन्होंने हनुमान के रोल को चैलेंजिंग पाया? उन्होंने कहा- एक्टर्स को चैलेंजिंग चीजें पसंद आती हैं. क्योंकि उसमें फन होता है.
हमें कैरेक्टर को शिद्दत से निभाना पड़ता है. डायरेक्टर की बातों को सुनना होता है. मैं खुद को उस किरदार में झोंक देता हूं ताकि लोग उसमें भरोसा करें.
सनी ने बताया अभी तक उन्होंने रामायण फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है. उन्होंने कहा ये मूवी सबसे बड़ी फिल्मों में एक होगी.
फिल्म रामायण में रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता मां के रोल में नजर आएंगी. लारा दत्ता कैकई और शीबा चड्ढा मंथरा की भूमिका निभाएंगी.