सनी ने गदर 2 का बजट बढ़ने से रोका, 'तारा सिंह' बनने के लिए घटाई फीस? 

9 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गदर 2 का बजट कितना है? सनी देओल ने तारा सिंह का रोल करने के लिए कितनी फीस ली? फिल्म से जु़ड़े इन सभी सवालों के जवाब अब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दिए हैं.

सनी ने ली कितनी फीस?

लहरे रेट्रो को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बताया कि मूवी का बजट 150 करोड़ नहीं है. इस फिगर को लोगों ने बढ़ा चढ़ाकर पेश किया है.

डायरेक्टर ने कहा- फिल्म का असली बजट बताए गए फिगर से कम है. मूवी के बजट में बैलेंस बनाए रखने के लिए अनिल ने इंडियन आर्मी और यूपी सरकार का शुक्रिया अदा किया.

उनका कहना है आजकल के समय में फिल्म का बजट ओवर द टॉप जाता है क्योंकि स्टार्स को भारी भरकम फीस दी जाती है. ऐसा कहकर अनिल ने इशारों में बड़े स्टार्स पर तंज कसा.

अनिल शर्मा ने बताया कि सनी देओल ने फिल्म के बजट को मैंटेन रखने के लिए अपनी फीस के साथ समझौता किया. ऐसा कर उन्होंने गदर 2 का बजट बढ़ने नहीं दिया.

अनिल शर्मा कहते हैं- हमने हर किसी की फीस को कंट्रोल करने की कोशिश की. सनी की जो फीस है वो है, ठीक है. उन्होंने भी अपनी फीस को लेकर समझौता किया.

''आजकल हीरो, डायरेक्टर्स काफी ज्यादा चार्ज करते हैं. बजट 600 करोड़ तक पहुंच जाता है. कभी कभी तो हीरो ही 150 या 200 करोड़ चार्ज करते हैं.''

गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. मूवी के एडवांस बुकिंग आंकड़े धमाकेदार जा रहे हैं. फिल्म डबल डिजिट में ओपनिंग कर सकती है.