गदर 2 से कमबैक के लिए सनी ने वसूली मोटी रकम? अमीषा की फीस जानकर होंगे हैरान

7 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने को तैयार है. 11 अगस्त को पूरे देश में गदर मचने वाला है.

गदर 2 के सितारों की फीस?

22 साल बाद अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म फैंस को दोबारा से एंटरटेन करने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली है?

सुनने में आया है सनी देओल ने गदर 2 से अपने पावरफुल कमबैक के लिए भारी भरकम फीस वसूली है. जानते हैं कितना है ये अमाउंट.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 करोड़ के बजट में बनी गदर 2 के लिए सनी पाजी ने 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

ये अमाउंट उनकी रेगुलर फीस से 300 प्रतिशत ज्यादा है. सनी देओल लंबे समय से एक फिल्म के 5-6 करोड़ चार्ज कर रहे थे.

क्योंकि गदर 2 पूरी तरह से सनी देओल के कंधों पर टिकी है. पिछली गदर भी उनकी वजह से हिट हुई थी. इसलिए डायरेक्टर ने बिना झिझके सनी की डिमांड पूरी की.

खबरें हैं अमीषा पटेल को सनी देओल की फीस का 2.5 प्रतिशत मिला है. सकीना को फिल्म के लिए 2 करोड़ फीस मिलने की खबरें हैं.

न्यूकमर सिमरत कौर फिल्म में सनी देओल की बहू के रोल में दिखेंगी. चर्चा है सिमरत को 80 लाख रुपये फीस दी गई है.

गौरव चोपड़ा मूवी में आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखेंगे.उन्हें 25 लाख फीस मिलने की चर्चा है. मनीष वाधवा विलेन के रोल में हैं. उनकी फीस 60 लाख बताई जा रही है.

उत्कर्ष शर्मा की फीस को लेकर सस्पेंस है. कुछ रिपोर्ट्स में उनकी फीस 50 लाख तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में 1 करोड़ बताई गई है.