गदर 2 के 200cr कमाने से खुश सनी देओल, टीम संग मनाया जश्न, खूब बजीं तालियां

16 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. मूवी ने पांचवें दिन तूफानी कमाई की. स्वतंत्रता दिवस के दिन 55.40 करोड़ कमाए.

गदर 2 की दमदार कमाई

फिल्म ने 5वें दिन 200 करोड़ क्लब में धांसू एंट्री मारी. सनी की फिल्म 15 अगस्त के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. मूवी ब्लॉकबस्टर हो गई है.

सनी देओल ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टीम के साथ एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सभी गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय करते नजर आए.

सभी गदर 2 के 200 करोड़ क्रॉस होने पर तालियां बजाते हैं. सनी देओल खुशी से गदगद दिखे. उनकी टीम का मानना है फिल्म अभी और कमाएगी.

सनी देओल की ये पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री पाई है. इसलिए सेलिब्रेशन डबल हो गया है. बहुत जल्द मूवी 250 करोड़ कमा लेगी.

सोशल मीडिया पर फैंस सनी और गदर 2 की पूरी टीम को सक्सेस की बधाई दे रहे हैं. गदर 2 की ऐसी सक्सेस की किसी ने कल्पना नहीं की थी.

फिल्म ने शुक्रवार को 40.10 करोड़, शनिवार को 43.08 करोड़, रविवार को 51.70 करोड़, सोमवार को 38.70 करोड़ और मंगलवार को 55.40 करोड़ का कलेक्शन किया.

5 दिन का फिल्म का इंडिया बिजनेस 228.98 करोड़ हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, मूवी ने 15 अगस्त के दिन कैपेसिटी इश्यू को फेस किया.

फिल्म देखने वालों की डिमांड ज्यादा रही और शोज कम. गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी 2-जेलर के टक्कर मिल रही है.

गदर 2 का पोटेंशियल तगड़ा है. सोचिए अगर फिल्म सोलो रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती.