कभी सुपरस्टार रहे सनी देओल बीते कई सालों से करियर में डाउनफॉल देख रहे थे. 2023 में गदर 2 की रिलीज के साथ उनके अच्छे दिन वापस लौटे.
इमोशनल हुए सनी देओल
22 सालों बाद ये फिल्म आई और इसने धूम मचा दी. कई बॉक्स ऑफिस नंबर्स को तोड़ते हुए गदर आगे निकली और 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया.
सनी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई गदर 2 की ऐसी सक्सेस की किसी ने कल्पना नहीं की थी. मूवी की सफलता से एक्टर बेहद खुश हैं.
गदर 2 की धुआंधार कमाई के बारे में बोलते हुए सनी कई बार इमोशनल हो चुके हैं. अब एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सनी फूट-फूटकर रोते दिखे.
सनी फिल्म गदर 2 की सक्सेस और लोगों का बेशुमार प्यार देखकर रोने लगे. अपने आंसुओं को छलकने से सनी रोक नहीं पाएं.
एक्टर भावुक होकर कहते हैं- जिस तरह से लोग खुश हो रहे हैं जो मैंने किया है. इसे देखकर यकीन नहीं होता कि मैं इसके लायक हूं भी या नहीं.
सालों बाद पर्दे पर तारा सिंह को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. मूवी ने 4 हफ्तों में 510 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
सनी की फिल्म बाहुबली 2 हिंदी के रिकॉर्ड का मुकाबला करने से बस कुछ कदम दूर है. इसके बाद गदर 2 के नाम सेकंड हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म का टैग होगा.
मूवी में तारा-सकीना का रोमांस, तारा सिंह की बेटे जीते संग बॉन्डिंग और पाकिस्तान जाकर गदर मचाना... दर्शकों ने खूब पसंद किया है.