गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल के बढ़े भाव, एक फ‍िल्म के मांगे 50 करोड़!

28 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. सिर्फ फिल्म ही कास्ट भी जबरदस्त लोगों के बीच जबरदस्त हिट हो रही है.

सनी ने बढ़ाई फीस

गदर 2 ने सनी देओल के ठप पड़े करियर की गाड़ी को भी रफ्तार दे दी है. ऐसे में खबर है कि सनी ने अपनी फीस में बढ़ा दी है. 

और सिर्फ बढ़ाई नहीं है बल्कि इतना इजाफा किया है कि अमाउंट सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं. 

खबर है कि सनी अब एक फिल्म के 50 करोड़ रुपए मांग रहे हैं. इस बात की सच्चाई उन्होंने खुद ही बयां की है.

सनी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया कि पैसों का लेन देन पर्सनल होना चाहिए, और पब्लिकली शेयर नहीं करना चाहिए. 

सनी ने कहा - मैं जरूर गदर 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहा हूं. अपनी फीस पर ध्यान नहीं दे रहा हूं.

जब मैं अपनी अगली फिल्म साइन करूंगा तब फीस का डिसाइड करूंगा. मैं अपनी कीमत जानता हूं. 

सनी ने इसी के साथ कहा- मैं अपने वर्थ से कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं करूंगा, ना ही अपनी फीस से. 

सनी की फिल्म गदर 2 पूरे भारत में 456 करोड़ तक का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में हैं.