गदर 2 की सक्सेस के बीच सनी देओल अपने जुहू स्थित बंगले की नीलामी को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके 'सनी विला' पर गदर मचा हुआ है.
सनी देओल ने क्या कहा?
बैंक ऑफ बड़ौदा ने पहले सनी के बंगले के ऑक्शन का नोटिस जारी किया. फिर 24 घंटे के अंदर तकनीकी कारण बताकर ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया.
इस पूरी कंट्रोवर्सी पर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने इस मैटर को पर्सनल बताया है.
वो कहते हैं- ''मैं कुछ भी बोलूंगा, लोग गलत मतलब निकालेंगे. ये पर्सनल मैटर है. मुझे इस पर कोई कमेंट नहीं करना.''
फिलहाल सनी देओल के बंगले को लेकर राहत की खबर ये है कि इसका ई-ऑक्शन बैंक की तरफ से रोक दिया गया है.
सनी देओल के 56 करोड़ रुपये के लोन का भुगतान न कर पाने पर बैंक ने उनके जुहू स्थित बंगले को नीलाम करने का ऐड निकाला था.
ये भी खबर आई कि सनी के बंगले को नीलाम होने से अक्षय कुमार ने बचाया. फिर अक्षय के प्रवक्ता ने रिएक्ट करते हुए इन खबरों को गलत बताया.
दूसरी तरफ, सनी देओल की फिल्म गदर 2 धुआंधार कलेक्शन कर रही है. मूवी ने 11 दिनों में 398 करोड़ कमा लिए हैं.
सनी विदेश में फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. उनकी फिल्म 400 करोड़ कमाने जा रही है. गदर 2 की पूरी टीम फिल्म के बिजनेस से खुश है.