सनी देओल की भांजी ने रचाई शादी, सामने आई दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीर, जश्न में नाचे बॉबी

1 Feb 2024

Credit: Karan\Abhay deol

देओल परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है. धर्मेंद्र की नातिन और सनी-बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंध गई हैं. 

देओल परिवार में जश्न

सनी-बॉबी की भांजी निकिता की शादी उदयपुर में शाही अंदाज में हुई है. शादी में पूरा देओल परिवार खुशियों के रंग में रंगा दिखा. 

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने अब दूल्हा-दुल्हन संग तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.

फोटो में सनी के बेदे करण अपनी पत्नी द्रिशा अचार्या, नई दुल्हन और बहन निकिता और जीजा संग पोज दे रहे हैं. सभी के चेहरे की स्माइल बता रही है कि वो कितना खुश हैं. 

फोटो शेयर करते हुए करण देओल ने न्यूलीवेड कपल को शादी की बधाई दी और देओल फैमिली में घर के नए दामाद का स्वागत किया. 

प्री-वेडिंग फंक्शन से अभय देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूरा देओल खानदान जश्न में डूबा हुआ नजर आ रहा है. 

अभय देओल ने अपने भतीजे करण और बहू द्रिशा संग भी पोज दिए हैं. सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

भांजी की शादी में बॉबी देओल भी जश्न में डुबे दिखे. बॉबी ने सिर पर गिलास रखकर धांसू डांस किया. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें निकिता चौधरी एक्टर सनी और बॉबी की बहन अजीता देओल की बेटी हैं. अजीता की शादी यूएस बेस्ड डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई है. शादी के बाद वो भी विदेश में शिफ्ट हो गईं.