1 Fab 2024
Credit: Instagram
31 जनवरी को धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. निकिता की शादी राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में हुई.
भांजी की शादी के लिए पूरा देओल परिवार उदयपुर पहुंचा, जहां खुशियों का सेलिब्रेशन चालू था.
एक्टर अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भांजी की शादी में सनी और बॉबी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
वहीं अभय का एक्साइटमेंट भी काफी हाई है. वीडियो में अभय ने शादी के वेन्यू पर सभी के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
वीडियो में वो भतीजे करण और उनकी वाइफ द्रिशा आचार्य के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं.
अभय की खुशी और एक्साइटमेंट देखकर लग रहा है कि वो भांजी की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं.
भांजी की शादी में बॉबी ने अपनी फिल्म एनिमल के आइकॉनिक गाने पर डांस भी किया.
बता दें कि निकिता धर्मेंद्र की छोटी बेटी अजीता देओल की बेटी हैं. अजीता ने यूएस बेस्ड डेंटिस्ट किरण चौधरी से शादी की है और वो पति के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं.