1 Feb 2024
Credit: Instagram
2023 की तरह 2024 भी देओल परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. 31 जनवरी को धर्मेंद्र की नातिन और सनी-बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी ने शादी करके जिंदगी की नई शुरुआत की है.
निकिता की शादी उदयपुर में शाही अंदाज में हुई है. सनी देओल, अभय देओल और बॉबी देओल भांजी की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए उदयपुर पहुंचे.
इस वक्त देओल परिवार में जश्न का माहौल है. अभय देओल वक्त-वक्त पर फैंस के साथ शाही शादी की इनसाइड फोटोज-वीडियोज शेयर कर रहे हैं.
वहीं अब अभय ने फैंस को नये दूल्हा-दुल्हन की झलक दिखाई है. तस्वीर में वो अपनी भांजी और दामाद के साथ हंसते-मुस्कुराते सेल्फी लेते दिख रहे हैं.
लाल कलर का लहंगा, नाक में नथ, मांग टीका और गले में मंगलसूत्र पहने निकिता काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं देओल परिवार के नये दामाद भी शेरवानी और पगड़ी में जम रहे हैं.
नये शादीशुदा जोड़े के साथ फोटो शेयर करते हुए अभय ने लिखा- लेडीज एंड जेंटलमैन, दूल्हा-दुल्हन से मिलिए. इन्होंने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है. इन्हें आशीर्वाद दीजिए.
'मेरी भांजी में बसी छोटी सी बच्ची कितनी बड़ी हो गई. अच्छी बात ये है कि अब वो अद्भुत महिला बन चुकी है.' बता दें कि निकिता, सनी की बहन अजिता देओल की बेटी हैं.
अजिता अमेरिका के एक स्कूल में साइकोलॉजी की टीचर हैं. अजिता की शादी भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर किरण चौधरी से हुई थी. शादी के बाद वो पति के साथ यूएस शिफ्ट हो गई थीं.
बता दें कि अपनी नानी प्रकाश कौर और मां अजिता की तरह निकिता भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं.