67 के हुए सनी देओल, बेटे ने पापा पर लुटाया प्यार, धर्मेंद्र ने दी दुआ- तू जिए हजारों साल...

19 OCT 2023

Credit: Instagram

बॉलीवुड के 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सनी 67 साल के हो गए हैं.

सनी को बेटे ने किया विश

सनी के जन्मदिन पर देओल परिवार में जश्न का माहौल है. इस खास दिन सनी के छोटे बेटे राजवीर ने अपने पापा पर खूब प्यार लुटाया है.

राजवीर ने सनी संग एक स्पेशल फोटो शेयर करके अपने पापा को बर्थडे विश किया है. फोटो में राजवीर और सनी दोनों बड़ी सी स्माइल करके कैमरे को पोज दे रहे हैं. दोनों साथ में काफी खुश हैं. फादर-सन के बॉन्ड पर फैंस फिदा हो रहे हैं.

सनी संग फोटो शेयर करके राजवीर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे डैड. उम्मीद करता हूं कि आपका बर्थडे आपकी ही तरह काफी अमेजिंग हो. लव यू. 

राजवीर की पोस्ट पर फैंस भी सनी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और हमेशा यूं ही हंसते मुस्कुराते रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- सनी पाजी आप ग्रेट हो. हमेशा फैंस को एंटरटेन करते रहो. दूसरे ने लिखा- सनी सर आपको सारी खुशियां मिलें. हैप्पी बर्थडे.

बेटे सनी का बर्थडे हो और पापा धर्मेंद्र उन्हें विश ना करें ऐसे तो हो ही नहीं सकता है. धर्मेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सनी संग फैन क्लब के कुछ वीडियो शेयर किए हैं. 

वीडियो में सनी और धर्मेंद्र का खास बॉन्ड देखा जा सकता है. एक वीडियो में सनी के बचपन की झलक भी दिखाई दी. इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना लगा है- अपने तो अपने होते हैं.

दूसरे थ्रोबैक वीडियो में सनी केक काटते हुए नजर आ रहे हैं, जिसपर गाना लगा है- बार-बार दिन ये आए...तू जिए हजारों साल..

सनी देओल की बात करें तो इस साल उन्होंने अपनी फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया.

सनी की कमबैक फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. एक्टर अब जल्द ही आमिर खान संग फिल्म में काम करेंगे.