शादी के बाद पहली बार ससुर सनी संग दिखीं द्रिशा, वेस्टर्न आउटफिट में लूटी महफिल 

3 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

2 सितंबर को मुंबई में गदर 2 की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड सितारे शाम की रौनक बढ़ाते दिखे.

 गदर 2 की सक्सेस पार्टी में द्रिशा

सोशल मीडिया पर पार्टी की पिक्चर्स ने त्योहार सा माहौल बना दिया है. इस बीच लोग सनी देओल की बहू द्रिशा आचार्य की भी तारीफ करते दिख रहे हैं. 

शादी के बाद पहली बार द्रिशा को किसी पार्टी में सनी संग देखा गया.

वेस्टर्न आउटफिट में वो पति करण, देवर राजवीर और ससुर सनी के साथ पोज देती नजर आईं. 

द्रिशा के लुक और चेहरे की मुस्कान ने हर किसी का दिल जीत लिया. 

फैंस तस्वीरों पर कमेंट करते हुए ससुर और बहू के बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं.

कई लोगों ने फोटोज पर रिएक्ट करते हुए कहा कि द्रिशा देओल फैमिली के लिए काफी लकी हैं, उनकी शादी के बाद ही सनी की फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई. 

बहुत कम मौकों पर द्रिशा की पब्लिक अपीरियंस देखी गई है. जब भी वो कैमरे पर आती हैं, अपनी सादगी से लोगों का मन मोह लेती हैं.