गदर 11 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाएगी. इसमें इंडिया-पाकिस्तान की कहानी दिखाई जाएगी. सनी बेटे को बचाने सरहद पार जाएंगे.
साथ आए तारा सिंह-सकीना
बुधवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ. यहां सनी से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर सवाल किया गया. जानें एक्टर ने क्या कहा?
सनी ने रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा- बात इंसानियत की होती है, कुछ लेने देने की नहीं. दोनों तरफ उतना ही प्यार है.
''झगड़े नहीं होने चाहिए. ये सियासी खेल होता है. वो नफरतें पैदा करता है. यही आप देखेंगे इस फिल्म में भी. जनता भी नहीं चाहती दोनों देश झगड़े. आखिर सब हैं तो इसी मिट्टी से.''
फिल्म गदर के ट्रेलर में दिखाया गया कि सनी देओल अपने बेटे को बचाने पाकिस्तान जाएंगे. वहां जाकर तारा सिंह ने खूब गदर मचाया.
22 साल पहले आई गदर सुपर सक्सेसफुल रही थी. ऐसे में गदर 2 की सक्सेस पर भी सनी से सवाल किया गया.
एक्टर बोले- गदर को लोगों ने असल में गदर बनाया था. मैं बस उम्मीद करता हूं कि लोग इसे भी गदर बनाएं. पूरी उम्मीद है बन जाएगी बाकी 11 अगस्त को देखेंगे.
गदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी भावुक हुए थे. लोगों का प्यार उनकी आंखों में आंसू ले आया था.
स्टेज पर सनी को इमोशनल देख अमीषा ने उनके आंसू पोछे. एक्टर को हग किया. अमीषा का ये जेस्चर काफी पसंद किया गया.
गदर का ट्रेलर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं. अब बस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का इंतजार है.