'तारा सिंह' के गेटअप में सनी देओल, कपिल के सेट पर ट्रक चलाकर पहुंचे, उड़ा मजाक

10 जुलाई 2023

By: Aajtak.in

बॉलीवुड एक्टर्स सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2', 'द कपिल शर्मा शो' में प्रमोट करते नजर आने वाले हैं. 

कपिल के शो पर पहुंचे सनी

दोनों का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी कपिल अपनी पंच लाइन मारकर सभी को गुदगुदाते नजर आ रहे हैं. 

सनी देओल अपने 'तारा सिंह' के गेटअप में दिख रहे हैं. पर उनका यह गेटअप देख कपिल के मन में एक सवाल आता है.

कपिल पूछते हैं कि हम कुछ दिनों से देख रहे हैं, पाजी जहां भी जा रहे हैं तारा सिंह के गेटअप में जा रहे हैं.

"तो अर्चना जी पूछ रही थीं कि पाजी, आप अपनी गाड़ी में आए हो आज या ट्रक चलाकर आए हो?"

कपिल का यह सवाल सुनकर वहां मौजूद हर कोई ठहाके लगाकर हंसने लगता है. 

सनी भी जवाब देने से पीछे नहीं हटते. वह कहते हैं कि मैंने सोचा कि अगर अर्चना जी मेरे साथ घर आने लगीं तो मुझे उन्हें ट्रक में ही लेकर आना होगा. इसलिए ट्रक से आया हूं.

प्रोमो के अंत में देखा गया कि पूरी कास्ट स्टेज पर 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले कावां' पर डांस कर रही हैं. 

बता दें कि कपिल का कॉमेडी शो जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. कुछ आखिर के एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे हैं.