जब लड़कों ने सनी पर फेंकी सिगरेट, गुस्से में एक्टर ने की ताबड़तोड़ पिटाई, फिर पुलिस ने...

31 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल इन दिनों अपनी गदर 2 की ताबड़तोड़ सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है.

जब सनी ने लड़कों को पीटा...

गदर 2 की सक्सेस के बीच सनी देओल अपनी जिंदगी से जुड़े कई सीक्रेट्स रिवील कर रहे हैं. अब एक्टर ने अपने बारे में कुछ ऐसा बताया है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.

सनी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहले टेंपर इश्यू था, जिसकी वजह से उनकी बहुत ज्यादा लड़ाइयां होती थीं.

Ranveer Allahbadia संग बातचीत में सनी ने अपने बारे में एक किस्सा बताया. एक्टर ने कहा- मेरी बहुत लड़ाइयां होती थीं, क्योंकि मुझे बहुत जल्दी तेज गुस्सा आ जाता था. 

'मुझे याद है एक बार मैं अपने दोस्तों के साथ इंडिया और न्यूजीलैंड का क्रिकेट मैच देखने गया था. मेरी उम्र उस समय 20 के करीब थी. मैंने एक्टिंग डेब्यू नहीं किया था.' 

'हम नॉर्थ स्टैंड पर बैठे थे, वहां थोड़ी भीड़ थी. किसी को पता चला कि मैं धर्मेंद्र का बेटा हूं और उन्होंने मेरी रैगिंग करनी शुरू कर दी.'

'वो मेरे ऊपर सिगरेट के टुकड़े फेंकने लगे. फिर मैं उठा और मैंने उन लोगों को पीटना शुरू कर दिया.'

'मुझे नहीं पता कि उस समय मुझे क्या हुआ था. मैंने कुछ नहीं देखा और लड़ाई करनी शुरू कर दी. तब पुलिस आई और मुझे वहां से ले गई. जब कोई एक सीमा पार कर जाता है तो ऐसी चीजें होती हैं.'

सनी देओल की बात करें तो उनकी फिल्म गदर 2 ने उनपर से फ्लॉप का टैग हटा दिया है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.