एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को शादी करने वाले हैं. उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है.
करण देओल का प्री-वेडिंग फंक्शन
करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग शादी कर रहे हैं. इस शादी से पहले एक्टर ने परिवार संग मिलकर एक प्री-वेडिंग फंक्शन रखा.
इस फंक्शन से फोटोज सामने आई हैं. तस्वीरों में सनी देओल की खुशी देखते ही बन रही हैं. उन्होंने अपने भाइयों संग पोज किया.
सनी को अपने भाई बॉबी देओल और अभय देओल संग देखा गया. उन्होंने पैपराजी को नमस्ते करते हुए पोज दिए.
देओल परिवार के घर रखी गई पार्टी का वीडियो भी सामने आ गया है. इसमें सनी और बॉबी को मेहमानों की खातिरदारी करते देखा जा सकता है.
वीडियो सोर्स: विरल भयानी
भतीजे की शादी की खुशी बॉबी देओल के चेहरे पर भी साफ देखी जा सकती है. उन्होंने पूरे जोश के साथ पैपराजी को पोज दिए.
करण देओल के प्री-वेडिंग फंक्शन में एक्टर रणवीर सिंह का परिवार नजर आया. यहां उनकी मां अनु और पिता जगजीत भवनानी को देखा गया.
और भी कई मेहमानों को करण देओल के फंक्शन में देखा गया. जश्न की इस शाम को सभी ने काफी एन्जॉय किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण देओल 18 जून को शादी कर रहे हैं. उनकी हल्दी और मेहंदी की रस्म 16 जून को की जाएगी.