23 Jan, 2023
(PC: Utkarsh Sharma Instagram)
याद है गदर का ये छोटा बच्चा? 21 साल में इतना बदल गया सनी देओल का 'बेटा'
बदल गया गदर के 'जीते' का लुक
गदर फिल्म में दिखे सनी देओल और अमीषा पटेल के नन्हे बेटे अब बड़े होकर हैंडसम हंक हो गए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
गदर में सनी देओल के बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था. उस समय उत्कर्ष सिर्फ 7 साल के थे.
उत्कर्ष शर्मा अब 28 के हो चुके हैं. 21 सालों में वो पूरी तरह से बदल गए हैं. उन्हें देखकर पहचान पाना भी मुश्किल है.
गदर में उत्कर्ष शर्मा का नाम जीते था. उत्कर्ष एक क्यूट बच्चे से अब कूल डूड बन चुके हैं.
खास बात ये है कि गदर 2 में भी उत्कर्ष सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ दिखेंगे.
लेकिन अब उनका पूरा लुक बदल चुका है. उत्कर्ष अपने चॉकलेटी लुक्स से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.
उत्कर्ष शर्मा अपनी फिटनेस और बॉडी पर काफी ध्यान देते हैं.
सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 183K फॉलोअर्स हैं.
सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे से मिलकर आपको कैसा लगा?
ये भी देखें
शर्टलेस हुए बादशाह, खूब घटा लिया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स बोले- ओजेम्पिक का कमाल
नताशा स्टेनकोविक ने जिम में बहाया पसीना, इंटेंस वर्कआउट देख फैंस के छूटे पसीने
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं