'गदर 2' का नया पोस्टर हुआ लॉन्च, फैंस ने कहा- ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म 

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल और अमीशा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' का नया पोस्टर लॉन्च हो गया है.

'गदर 2' न्यू पोस्टर हुआ लॉन्च

फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'गदर 2' का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "50 दिनों में तारा सिंह आ रहा है लौट कर, मचाने बड़े पर्दे पर गदर."

सनी देओल आजकल लाइमलाइट में हैं. हाल ही में उनके बेटे करण की शादी हुई है तो वहीं बहुत जल्द उनकी फिल्म 'गदर 2' भी आने वाली है.

'गदर 2' के इस नए पोस्टर पर सनी देओल की फोटो है, जिसमें वो तारा सिंह के गैटअप में नजर आ रहे हैं. उन्होंने काले रंग के कपड़े और उसी रंग की पगड़ी पहनी है.

पोस्टर पर सनी का लुक वैसा ही है जैसा कि 'गदर' में था. घनी दाढ़ी और आंखों में कुछ करने का जज्बा. 

'गदर 2' का नया पोस्टर लॉन्च होने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं. सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं. उनका कहना है कि गदर 2 इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी.

सनी और अमीशा हाल ही में 'गदर 2' का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. जहां सनी देओल ने पठानी सूट पहना था तो वहीं अमीशा पटेल शिमरी पीच कलर की साड़ी में नजर आईं.

'गदर 2' में सनी देओल और अमीशा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे जो इन दोनों के बेटे की भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है. 'गदर 2', 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.