'सकीना' संग अटारी बॉर्डर पहुंचे 'तारा सिंह', जवानों संग किया भांगड़ा, जमाया माहौल

6 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल अपनी मचअवेटेड फिल्म गदर-2 से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका करने को तैयार हैं. फैंस भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

सनी-अमीषा का गदर

फिल्म की रिलीज से पहले सनी देओल ने अटारी बॉर्डर पहुंचकर जवानों संग खास मुलाकात की.

अटारी बॉर्डर पर सनी देओल, 'तारा सिंह' के गेटअप में पहुंचे. येलो कुर्ता- व्हाइट पायजामा और सिर पर ऑलिव ग्रीन कलर की पगड़ी बांधे सनी का दमदार अवतार देखने लायक था.

सनी देओल के साथ अमीषा पटेल भी सकीना बनकर सीमा पर पहुंचीं. ब्लू शरारा सूट में वो काफी स्टनिंग लगीं.

उदित नायारण ने भी दोनों स्टार्स को ज्वॉइन किया. उन्होंने 'उड़ जा काले कावां तेरे मुंह विच्च खंड पावां' और 'मैं निकला गड्डी लेके...' गाने गाकर समा बांधा. 

सभी कलाकारों ने अटारी सीमा पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का लुत्फ भी उठाया. इसके बाद सनी देओल ने देशभक्ति गीतों पर भांगड़ा किया. अमीषा पटेल ने भी उनका साथ दिया. 

सनी देओल ने अटारी बॉर्डर से कई सारे फोटोज-वीडियोज शेयर किए. कैप्शन में उन्होंने लिखा- अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देखकर सम्मानित महसूस हुआ. वहां की एनर्जी और उत्साह को देखकर अच्छा लगा. 

सनी देओल की फिल्म गदर-2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. 22 साल बाद तारा और सकीना की जोड़ी पर्दे पर फिर से धमाल मचाने को तैयार है.