इन एक्ट्रेसेस ने ठुकराई सनी देओल की फिल्म, ब्लॉकबस्टर रही गदर

31  मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर के दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 

 इन एक्ट्रेसेस ने छोड़ी गदर 

'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. एक फिर तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) की जोड़ी धूम मचाने को तैयार हैं. 

आप में से बहुत कम लोगों को पता है कि अमीषा 'गदर' के लिए पहली पसंद नहीं थीं. उनके पहले ये रोल कई एक्ट्रेसेस को ऑफर किया जा चुका था. 

सनी देओल के अपोजिट पहले ये रोल काजोल को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. 

सकीना के रोल के लिए माधुरी दीक्षित को भी अप्रोच किया गया था. पर उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया, क्योंकि वो सनी के साथ 'त्रिदेव' फिल्म में काम कर चुकी थीं. 

ऐश्वर्या राय ने ये फिल्म इसलिए ठुकराई, क्योंकि 'गदर' एक्शन फिल्म थी. 

कहा जाता है कि श्रीदेवी ने भी 'गदर' में सनी देओल के साथ काम करने के लिए मना कर दिया था. 

इन सभी एक्ट्रेसेस के बाद अमीषा पटेल को फिल्म में लीड रोल ऑफर हुआ और उन्होंने सकीना के किरदार में फैंस का दिल जीता. 

'गदर' 2001 में रिलीज हुई थी, जो बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म में से एक है.