'उड़ जा काले कांवा' रिटर्न्स, 'तारा सिंह' को गाते देख शरमाईं 'सकीना'

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. 

सकीना-तारा सिंह की जबरदस्त केमिस्ट्री 

फिल्म रिलीज होने में अभी समय है, लेकिन उससे पहले गाना रिलीज करके मेकर्स फैंस को छोटी सी ट्रीट दे रहे हैं. 

'गदर 2' के  'उड़ जा काले कांवा' गाने का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें तारा सिंह (सनी देओल) सारंगी बजाते नजर आ रहे हैं. 

वहीं सकीना (अमीषा पटेल) उन्हें देखकर शरमाती दिख रही हैं. गाने के टीजर में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को खुश देखकर इनके फैंस का मन खुश हो गया. 

एक फैन ने लिखा, इतने सालों में बहुत कुछ बदला है, लेकिन तारा और सकीना के बीच का प्यार आज भी वही है. दूसरे ने लिखा, दोनों कितने प्यारे लग रहे हैं. 

कई फैंस टीजर देखने के बाद सकीना और तारा सिंह की जोड़ी पर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं कुछ ने लिखा कि 'गदर 2' की रिलीज का इंतजार है. 

'गदर 2' में 'उड़ जा काले कांवा' गाने को एक नए अंदाज में पेश किया जाएगा. फिलहाल टीजर देखकर यही कहा जा सकता है. 

अरे हां इन सब बातों में ये बताना भूल गए कि सनी और अमीषा की फिल्म का 'उड़ जा काले कांवा' गाना 29 जून को रिलीज हो रहा है.