फोटोज- इंस्टाग्राम
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर ने रिलीज से पहले ही फैंस के बीच 'गदर' मचा रखा है.
गदर को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज है. गाने और मोशन पोस्टर के बाद फैंस को अब गदर-2 के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है.
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने हालिया पोस्ट में ट्रेलर को लेकर इतना तो बता दिया की फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होने वाला है. हालांकि, उन्होंने डेट का खुलासा नहीं किया.
फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए अब सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ एक्टर ने ट्रेलर को लेकर हिंट दिया है.
सनी देओल की ये तस्वीरें किसी हिल स्टेशन की लग रही हैं. फैंस का मानना है कि एक्टर की ये कुछ दिन पुरानी तस्वीरें हैं, जब वो बेटे-बहू संग हिमाचल गए थे.
तस्वीरों में सनी देओल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि जैसे वो खुशी से नाच रहे हैं.
सनी देओल की मिलियन डॉलर स्माइल फैंस को क्रेजी कर रही है. वहीं तीसरी और आखिरी तस्वीर में एक्टर का इंटेंस लुक भी बेहद किलर है. तस्वीरों के साथ सनी देओल ने लिखा- ट्रेलर जल्द ही आ रहा है. डेट का अंदाजा लगाकर बताएं.
सनी की इस पोस्ट पर फैंस ने ट्रेलर की डेट को लेकर अंदाजा लगाना भी शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि 1 अगस्त को आएगा ट्रेलर या फिर उसके बाद.
कमेंट सेक्शन में किसी ने 28 जुलाई लिखा तो किसी ने 12 अगस्त. सब अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं. कई यूजर्स सनी को पाकिस्तानी दामाद कहकर टीज भी कर रहे हैं.
वैसे इतना तो तय है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 के ट्रेलर के साथ जल्द ही बड़ा धमाका करने वाली है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. देखना दिलचस्प होगा कि सनी-अमीषा बॉक्स पर कितना गदर मचाते हैं.