गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, OTT पर कब रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म?

22 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. गदर 2 के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं.

OTT पर कब आएगी गदर 2?

सिनेमाघरों में गदर 2 देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो सनी की फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए बेकरार हैं. 

आप भी अगर गदर 2 की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई को देखते हुए मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर थोड़ा देर से रिलीज करेंगे.

नियम के मुताबिक, कई फिल्में रिलीज के 4 हफ्तों के बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने लगती हैं, लेकिन गदर 2 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने में 2 महीने लग सकते हैं.

गदर 2 के प्रोड्यूसर ने ईटाइम्स को फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि गदर 2 की ओटीटी रिलीज में देरी हो सकती है.

प्रोड्यूसर ने बताया- गदर 2 को ओटीटी पर आने में कम से कम 2 महीने लग सकते हैं, क्योंकि अभी तक हमने डिजिटल रिलीज की डेट्स को फाइनल नहीं किया है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की गदर 2 दिवाली के आसपास ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है.

गदर 2 की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई है. फिल्म ने 11 दिन में 398 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. सनी की फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.