सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट कम नहीं हो रहा है. फिल्म को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट सामने आती रहती है.
आखिरकार गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म के सेट से आखिरी एक्शन सीन का वीडियो वायरल हो रहा है. फिल्म को लेकर नई अपडेट गिरीश जौहर ने शेयर की है.
गिरीश जौहर फिल्म के निर्माता हैं, उन्होंने सनी देओल के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग खत्म हुई. अब 11 अगस्त 2023 का इंतजार है.
वहीं वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि अनिल शर्मा से लव सिन्हा को हार्नेस पहनाने के बारे में पूछा जा रहा है. इससे साफ है कि लव का एक्शन सीन शूट हुआ है.
गदर 2, 2001 में रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. गदर 2 में कई नई चीजें दिखने वाली हैं. इस बार फिल्म में लोगों को नया विलेन देखने को मिलेगा.
वहीं दूसरी ओर सनी देओल हैंडपंप की जगह बैलगाड़ी का पहिया हवा में लहराते दिखेंगे.
उत्कर्ष शर्मा, तारा सिंह और सकीना का बेटे के रोल में नजर आने वाले हैं. बेटे का नाम जीते है, फिल्म में उसकी लाइफ में गर्लफ्रेंड भी होगी.
नए-पुराने किरदारों के साथ गदर 2 सिनेमाघरों में गदर मचाने के लिए तैयार है.
फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है. इसलिए गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है.