7 फरवरी 2023
गदर 2 के लिए सनी देओल ने लिए करोड़ों, स्टारकास्ट में किसने ली कितनी फीस?
22 साल बाद एक प्रेम कहानी फिर से शुरू होने जा रही है. तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी का अगला चैप्टर फैंस को एक्साइट कर रहा है.
गदर 2 के सितारों ने ली कितनी फीस?
गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. इस बार भी लीड रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आएंगे.
गदर 2 से सनी का लुक सामने आ गया है. सुनने में आया है बिग बॉस 16 के फिनाले में मूवी की पहली झलक रिवील हो सकती है.
गदर 2 के लिए सितारों ने मोटी रकम चार्ज की है. जानते हैं फिल्म की स्टारकास्ट में किसे कितनी फीस मिली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने तारा सिंह का रोल करने के लिए 5 करोड़ फीस चार्ज की है.
अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार निभाने के लिए 2 करोड़ फीस ली है. सकीना और तारा की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी.
सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल करेंगे उत्कर्ष शर्मा. अब वे बड़े हो गए हैं. 22 साल पहले जब गदर आई थी वे छोटे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्कर्ष शर्मा को 1 करोड़ फीस दी जा रही है.
गदर 2 में सिमरत कौर अहम रोल में दिखेंगी. सिमरत के 80 लाख फीस लेने की अटकलें हैं.
फेमस एक्टर मनीष वाधवा भी गदर 2 का हिस्सा हैं. उनके 60 लाख फीस लेने की खबरें हैं.
हैंडसम हंक गौरव चौपड़ा को गदर 2 में देखना एक्साइटिंग होने वाला है. उन्हें 25 लाख फीस मिल रही है.
सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा भी इस मूवी में दिखेंगे. अटकलें हैं लव को 60 लाख फीस दी जा रही है.
ये भी देखें
रानी मुखर्जी की कॉपी है बेटी आदिरा! 10 साल में पहली बार दिखी झलक, Photos Viral
TV की करोड़पति एक्ट्रेस ने सड़क पर बेचे गोलगप्पे, पति संग ऑटो में एन्जॉय की रोमांटिक डेट, Video
दूसरे धर्म की हीरोइन संग रिश्ते में एक्टर, शादी से परिवार को ऐतराज? बोला- कोई दिक्कत...
पति अक्षय संग चहकती दिखीं ट्विंकल खन्ना, बेटा-बेटी संग की मस्ती, दिखाई झलक