फोटोज- इंस्टाग्राम
11 अगस्त 2023. सनी देओल के फैंस ये तारीख नोट कर लें. अरे भई सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' जो रिलीज होने जा रही है.
फैंस एक बार फिर तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) की जोड़ी पर्दे पर देखने के लिए बेताब बैठे हैं. फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है.
अब सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है. पोस्टर में सनी देओल बैलगाड़ी का पहिया उठाए हुए दिख रहे हैं.
हाथों में बैलगाड़ी का पहिया लिए सनी काफी गुस्से में दिख रहे हैं.
पोस्टर शेयर करते हुए उत्कर्ष लिखते हैं- जब बात परिवार और देश पर आए, तो तारा सिंह के सामने कोई दुश्मन ना टिक पाए.
सनी देओल का गुस्सैल अवतार देखकर फिल्म को लेकर फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. हर कोई फिल्म को सुपरहिट बता रहा है.
गदर एक प्रेम कथा 2001 में रिलीज हुई थी. 22 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है. उत्कर्ष फिल्म में सनी देओल के बेटे का रोल अदा करेंगे.
आप तारा सिंह का ये गुस्सैल अवतार देखने के लिए रेडी हैं?