कैसे मिला सनी की ऑनस्क्रीन बहू का रोल? Liplock पर एक्ट्रेस बोलीं- फर्क नहीं पड़ता

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 अगस्त 2023

फिल्म गदर 2 बस 1 दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मूवी में नई हीरोइन सिमरत कौर रंधावा की एंट्री हुई है.

सिमरत को कैसे मिली फिल्म?

मूवी में सिमरत सनी देओल की बहू के रोल में दिखेंगी. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कैसे उन्हें ये फिल्म मिली. 

सिमरत कहती हैं- जब मेरा सलेक्शन हुआ मैं सुन्न हो गई थी. तीन दिन तक सिर्फ मां को पता था इसके बारे में और किसी को नहीं. 

मेरे पापा और बहन मेरे सेलेक्शन के बारे में नहीं जानते थे. इसलिए 3 दिनों तक मैं बस ये कंफर्म कर रही थी कि ये सच है, क्योंकि फिर कोई कैंसिलेशन ना हो जाए या और कुछ ना हो जाए.

तीसरे दिन मैंने अपनी बहन को फोन कर बताया कि मेरा गदर 2 के लिए सलेक्शन हो गया है. मैंने बताया कि मुझे मिठाई खिलाकर सलेक्शन की बात बताई गई थी.

मेरी बहन ये गुडन्यूज सुनकर बहुत खुश हुई थी. ये फिल्म मिलने पर मैं काफी इमोशनल थी. लेकिन मैंने इसे लेकर न्यूट्रल होने का सोचा.

क्योंकि मुझे इसको नजर नहीं लगानी थी इस मोमेंट पर और जिस इस जर्नी को. अभी तक मुझे हिट ही नहीं हो रहा कि मेरी फिल्म आ रही है. तो 10 तारीख की रात तक मामला काफी हार्ड होने वाला है.

सिमरत ने अपने वायरल क्लिप के बारे में भी बात की. उनका कहना है उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ेगा. अभी उनकी एक्साइटमेंट इन सभी चीजों से बड़ी है.

वो कहती हैं- अभी तक मैं इस बात से उभर नहीं पाई हूं कि मैं गदर 2 कर रही हूं. मेरी एक्साइटमेंट बड़ी है इसलिए इसके आजू बाजू क्या चल रहा है मुझे फर्क नहीं पड़ता.

सिमरत कौर तो बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं, देखना होगा लोगों को उनका काम कितना पसंद आता है.