बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्म 'गदर 2' में नजर आने वाली हैं और उनकी इस फिल्म को लेकर काफी ज्याद बज है.
अमीषा का ट्रेडिशनल अवतार
अमीषा और सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
इसी बीच अमीषा मुंबई की माहिम दरगाह पहुंची, जहां उन्होंने चादर चढ़ाई और सजदा किया.
फिल्म की सक्सेस के लिए दुआ मांगने पहुंची एक्ट्रेस की फोटोज वायरल हो रही हैं. फैंस इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.
सिर पर थाल लिए अमीषा दरगाह के अंदर जा रही हैं, और पैप्स को पोज भी दे रही हैं.
इस दौरान अमीषा देसी अवतार में दिखीं. अनारकली सूट और सिर पर दुपट्टा लिए वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
अमीषा नो-मेकअप लुक में नजर आईं. सिल्वर कलर की चमचमाती जूती पहने एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को पसंद आया.
कमेंट कर हर कोई उनकी तारीफ ही करता दिखा. यूजर्स ने कहा- मैम आप ऐसे ही रहा करो, गदर लगती हो.
वहीं एक और ने कहा- मैम आपकी फिल्म सुपर डुपर हिट है, आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है.