संजय कपूर की मौत के बाद दर्द में तीसरी पत्नी, वायरल हुई एनिवर्सरी पोस्ट, यूजर्स ने जताया दुख

18 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड रहे संजय कपूर की मौत ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. संजय भारत के जाने-माने बिजनेसमैन थे.

दुख में प्रिया सचदेव

संजय कपूर दुनियाभर के सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट में आते थे. उनकी दोस्ती इंग्लैंड के प्रिंस विलियम से भी थी. दोनों ने कई बार साथ में पोलो का मैच खेला था.

पोलो का खेल पसंद करने वाले संजय कपूर की मौत भी इसी खेल के दौरान हार्ट अटैक की वजह से हुई. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी को निगल लिया था.

संजय कपूर अपने पीछे अपनी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और 8 साल के बेटे अजारियस को छोड़ गए हैं. इसके अलावा करिश्मा कपूर संग भी उनके दो बच्चे- समायरा और कियान हैं.

प्रिया सचदेव के लिए ये मुश्किल वक्त है. पति को खोने के बाद उनकी एक पुरानी वेडिंग एनिवर्सरी पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में उन्होंने पति संजय पर प्यार लुटाया था.

प्रिया ने लिखा था, 'सालगिरह मुबारक मेरे हैंडसम पति. मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं. मुझे हमेशा से पता था कि तुम दौड़ सकते हो, लेकिन साथ में हम उड़ते हैं.'

'तुम्हारे साथ जिंदगी हंसी, खुशी, उत्साह, एडवेंचर और पागलपन से भरी है. तुम मुझे पूरा करते हो. मेरा हमेशा साथ देने और हमें हमेशा साथ रखने के लिए शुक्रिया.'

प्रिया सचदेव की इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यूजर्स ने उन्हें संवेदनाएं भेजी हैं. एक्ट्रेस ने ये पोस्ट 13 अप्रैल 2021 को शेयर की थी. इसपर अब नए कमेंट्स आने लगे हैं.

संजय कपूर ने 2003 में करिश्मा कपूर से दूसरी शादी की थी. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हुए. 2016 में करिश्मा से तलाक के बाद संजय को प्रिया से प्यार हुआ. उन्होंने 2017 में शादी की और 2018 में बेटे के पिता बने थे.