25 June 2025
Credit: Instagram
बिजनेसमैन संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में है. इसमें उन्होंने करिश्मा संग पति के तलाक और बच्चों संग बॉन्ड पर रिएक्ट किया था.
संजय की 3 शादियां हुई थीं. उनकी दूसरी वेडिंग करिश्मा कपूर संग हुई थी. SCREEN संग बातचीत में प्रिया ने इस रिश्ते को लेकर क्या कहा था, जानते हैं.
उन्होंने कहा था- संजय की पिछली शादी (करिश्मा संग) पारंपरिक नहीं थी. इस रिश्ते से उनके दो खूबसूरत बच्चे हैं.
हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं. आज भी हम एक खूबसूरत परिवार की तरह हैं. समायरा, सफिरा, कियान और अजारियस..इस मॉर्डन परिवार के 4 बच्चे हैं.
जब मेरा बेटा अजारियस पैदा हुआ, वो फैमिली को साथ में लाया. हमारी बेटियां काफी करीब हैं, हम सभी एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं.
करिश्मा के बच्चों के लिए प्रिया ने कहा था- मैं कभी उनकी मां तो नहीं बन सकती लेकिन मुझे पता है उनकी दुनिया और दिल में मेरी भी एक जगह है.
हम लोग मस्ती करते हैं. सीरियस और फनी बातों पर रिएक्ट करते हैं. मेरा उनके साथ अच्छा बॉन्ड है. मालूम हो, प्रिया की संजय संग दूसरी शादी थी.
उनकी पहली शादी विक्रम चटवाल संग हुई थी. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी सफिरा है. जो प्रिया संग रहती है. सौतेले पिता संजय के वो करीब रहीं.
वहीं संजय-करिश्मा ने 2002 में शादी की थी. 2016 में उनका तलाक हो गया था. उनके दो बच्चे हैं, समायरा और कियान. बच्चों संग संजय का बॉन्ड शानदार था.