'तुम्हारे ब‍िना हम अधूरे...' संजय कपूर की मौत से टूटी बहन, याद किए बचपन के दिन

20 june 2025

Credit: @mandhirakapursmith

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. बीते दिन उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया.

संजय की बहन हुईं इमोशनल

अंतिम संस्कार के दौरान उनका परिवार बेहद उदास दिखा. वहीं उनकी बहन मंदिरा कपूर भी अपनी भाई की मौत का सदमा बर्दाशत नहीं कर रही हैं.

बिजनेसमैन संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जो अब वायरल हो रहा है.

मंदिर कपूर ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें संजय कपूर भी साथ दिखाई दे रहे हैं. संजय  व्हाइट कलर की शर्ट पहने हुए स्माइल के साथ कैमरे के लिए पोज कर रहे हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए मंदिरा ने कैप्शन में लिखा-'तुम्हारे बिना हम अधूरे हैं'. उनकी ये पोस्ट देख सोशल मीडिया यूजर्स भी इमोशनल हो गए.

वहीं इससे पहले मंदिर ने भाई संजय कपूर की प्रार्थना सभा पर एक पोस्ट शेयर की थी. ये प्रार्थना सभा 22 जून, 2025, शाम 4 से 5 बजे होगी.

पोस्ट को शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा 'अपने भाई संजय को याद करते हुए, उनकी स्मृति और विरासत का सम्मान करने में हमारे साथ जुड़ें.

बता दें कि संजय कपूर का निधन यूके में 12 जून को पोलो खेलते हुए दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था. हाल ही में उनके पार्थिव शरीर को यूके से दिल्ली लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ था.