संजय कपूर की मौत का बहन को पछतावा, 4 साल से बंद थी बातचीत, बाकी रह गईं यादें

23 June 2025

Credit: Instagram

बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर ने 12 जून को अंतिम सांस ली. उनके आकस्मिक निधन से परिवार टूट गया है.

संजय की बहन का छलका दर्द

संजय की बहन मंदिरा का भी हाल बुरा है. वो भाई को खोने के बाद गिल्ट में हैं. उन्हें पछतावा है क्योंकि उन्होंने संजय संग लड़ाई नहीं सुलझाई थी. अब वो अपने भाई को हमेशा के लिए खो चुकी हैं.

मंदिरा ने इंस्टा पोस्ट में भाई संग फोटोज शेयर कर बताया कि वे दोनों पिछले 4 सालों से बात नहीं कर रहे थे. अहंकार की वजह से उनका झगड़ा क्रेजी लेवल पर पहुंच गया था.

मंदिरा ने बचपन की यादों को ताजा किया.  उन्होंने बताया कैसे वो दिन खुशियों से भरे थे, दोनों एक-दूसरे के सीक्रेट्स छिपाते थे, रात भर जागकर मस्ती करते थे और घंटों तक हंसते रहते थे.

संजय ने हमेशा अपनी बहनों का बड़े भाई और दोस्त की तरह ध्यान रखा. वो कहती हैं- आखिर में जो हुआ वो डरावना और फिजूल था. अब मैं कभी संजय संग वो पल नहीं बिता सकूंगी.

अब हम कभी 'हम' नहीं होंगे. ये झकझोर देने वाला है कि हमने अपनी लड़ाई को सुलझाया नहीं, जो टूटा था उसे जोड़ा नहीं,  इसलिए मेरा दिल अभी भी टूटा हुआ है.

संजय जानता था कि लड़ाई के बावजूद मैं उसे प्यार करती थी. मुझे यकीन है उसे भी उम्मीद थी कि एक दिन हम साथ में वैसे होंगे जैसे पहले 47 सालों में हुआ करते थे.

मंदिरा ने बताया वो अपने भाई को बहुत मिस करती हैं. वो उन्हें कभी जिंदगी में दोबारा नहीं देख पाएंगी ये कड़वा सच है. वो लिखती हैं- मुझे पता है अब संजय पापा के साथ है. एक दिन फिर हम सभी साथ में होंगे, लेकिन ये काफी नहीं है.

मंदिरा ने सबसे अपील करते हुए कहा कि अपनों से आई रिश्तों में खटास को सुलझाएं. क्योंकि जिंदगी का भरोसा नहीं है. उनके जाने के बाद वो खालीपन और पछतावा रह जाता है.

वो लिखती हैं- मैं अपने भैया को एक आखिरी बार देखने के लिए कुछ भी दे सकती हूं. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मुझे उनसे कितना प्यार है.

मंदिरा की पोस्ट पर संजय की पहली पत्नी नंदिता महतानी ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. वहीं यूजर्स ने संजय के निधन पर शोक संवेदनाएं दी हैं.