14 June 2024
Credit: Instagram
करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे. गुरुवार को लंदन में पोलो खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
संजय कपूर के निधन के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पोलो खेलते समय उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई.
वहीं अब द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में कहा गया कि पोलो मैच में मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने संजय कपूर को कहते सुना, 'मैंने कुछ निगल लिया है.' यही उनके आखिरी शब्द थे.
इससे कई लोगों को लगा कि उन्होंने कोई कीड़ा निगल लिया है. लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने मधुमक्खी निगल ली थी.
वहीं उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार ने अपने बयान में संजय कपूर की मौत का कारण दिल का दौरा बताया है. इससे ज्यादा और कुछ नहीं बताया गया.
संजय कपूर की बात करें, तो उन्होंने नंदिता महतानी से हुई थी, लेकिन शादी के चार साल बाद 2000 में दोनों का तलाक हो गया.
इसके बाद उन्होंने करिश्मा कपूर संग घर बसाया और उनकी दूसरी शादी भी नहीं चली. 2016 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. करिश्मा से तलाक के बाद उन्होंने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी रचाई थी.