13 June 2025
Credit: Social Media
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. पोलो ग्राउंड पर वो खेल रहे थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
वहीं, उन्होंने दम तोड़ दिया. कपूर खानदान में मातम पसरा है. करीना, मलाइका और अमृता, तीनों मिलकर करिश्मा और बच्चों को संभाल रहे हैं.
संजय कपूर के कई थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच करिश्मा कपूर के साथ उनकी एक आखिरी तस्वीर सामने आई है.
ये साल 2023 की है, जब बेटी समायरा कपूर के 18वें बर्थडे पर संजय और करिश्मा साथ आए थे. संजय की पत्नी प्रिया सचदेव और बच्चे भी उस दौरान साथ थे.
बता दें साल 2003 में करिश्मा और संजय ने शादी रचाई थी. पर साल 2016 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. तलाक ले लिया था.
हालांकि, बच्चों की परवरिश दोनों ने साथ मिलकर की. फिर संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की. संजय पेशे से बिजनेसमैन थे. पोलो खेलने को उन्हें बहुत शौक था.
संजय ने X पर आखिरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर दुख जताया था. सोशल मीडिया पर वो कम ही एक्टिव रहते थे.