संजय कपूर के अंतिम संस्कार में दुख से टूटे बच्चे, करिश्मा कपूर ने संभाला, VIDEO

19 June 2025

Credit: Pranjali

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का 12 जून 2025 के दिन निधन हो गया था. संजय, यूके में रहते थे. पोलो खेलते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था.

संजय का हुआ अंतिम संस्कार

यूके की नागरिकता होने के कारण संजय का पार्थिव शरीर, 19 जून की सुबह नई दिल्ली पहुंचा. जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ. 

अंतिम संस्कार में करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ शामिल होने के लिए मुंबई से दिल्ली आईं. साथ में करीना और सैफ भी आए. 

सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई वीडियो वायरल हुए. करिश्मा, दोनों बच्चों के साथ संजय कपूर के पार्थिव शरीर के पास बैठी दिखीं. 

दोनों ही बच्चों को वो संभालती भी नजर आईं. करिश्मा थोड़ी इमोशनल भी थीं. करीना और सैफ उनके साथ थे. तमाम वीडियोज में ये देखा जा सकता है.

बता दें कि अंतिम संस्कार के बाद करिश्मा, बच्चों और बहन के साथ मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है. बात करें संजय कपूर की तो वो अपने पीछे प्रिया सचदेव और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.

संजय कपूर ने तीन शादियां की थीं. करिश्मा संग उनकी दूसरी शादी थी और प्रिया संग तीसरी. दोनों से ही दो-दो बच्चे हैं. देखना होगा कि अब संजय का बिजनेस कौन संभालता है.