45 की उम्र में भी संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त अपने ग्लैमरस लुक को लेकर हेडलाइंन्स में रहती हैं. मान्यता दो बच्चों- शहरान और इकरा की मां हैं.
लेकिन उनके फिट फिगर और किलर अंदाज को देख ये यकीन करना जरा मुश्किल है. मान्यता ने जिस तरह से खुद को मेनटेन किया है, वो बेहद काबिल-ए-तारीफ है.
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जहां उनका अंदाज देखते ही बन रहा है. वो समंदर के बीच वॉक करती दिख रही हैं.
Pic Credit: Getty Imagesमान्यता ने इस दौरान स्ट्रैप वाली शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहनी है, जिसमें मिडल कट दिया हुआ है. मान्यता ने बालों का बन बनाया हुआ है, और ब्लैक शेड्स लगाए हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवो पैसेज पर अपने दोनों बच्चों के साथ वॉक कर रही हैं. तीनों वेकेशन पर हैं, और इस वीडियो को ड्रोन की मदद से शूट किया गया है, जो कि बेहद खूबसूरत है.
Pic Credit: Getty Imagesवीडियो पोस्ट कर मान्यता ने लिखा- उसके पास बहुत ऑप्शन्स हैं, मौके हैं, लेकिन सबसे जरूरी जो उसने चूज किया है वो है मां कहलाना.
मान्यता के इस अंदाज पर हर कोई फिदा नजर आया. कमेंट कर यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- आप दो बच्चों की मां नहीं लगतीं.
यूजर्स ने मान्यता को संजय की लाइफ का पिलर और स्ट्रेंथ बताया और लिखा- आप ना होते तो नजाने सर को कौन संभालता.
मान्यता ने अपने लुक में काफी बदलाव किए हैं, वो लगातार जिम जाती हैं और हार्ड कोर एक्सरसाइज करती हैं. वो खुद को बेहद फिट रखती हैं.