'गोविंदा संग हुई पॉलिटिक्स', पत्नी सुनीता का बॉलीवुड पर आरोप, बोलीं- किसी गरीब को...

12 MAY 2025

Credit: Instagram

हीरो नंबर 1 गोविंदा को लेकर कई फिल्ममेकर्स का दावा है कि वो सेट पर लेट आते थे. लेकिन एक्टर की पत्नी सुनीता ने इसे बेबुनियाद बताया है.

सुनीता ने क्या कहा?

सुनीता ने गोविंदा के सेट पर लेट पहुंचने के दावों को खारिज किया है. उनका कहना है एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में राजनीति का शिकार हुए हैं.

जूम संग बातचीत में सुनीता ने कहा- वो गोविंदा के बारे में अफवाह फैलाते हैं. गोविंदा सेट पर जाते थे और लोग उनके पीठ पीछे बुराई करते थे.

गोविंदा के साथ पॉलिटिक्स बहुत हुई है. कोई किसी गरीब को फेमस और सक्सेसफुल होते हुए नहीं देखना चाहता है.

गोविंदा की कई सारे फिल्में रिलीज होने से पहले बंद कर दी गई. लेकिन क्यों? क्योंकि वो सुपरस्टार था. मैं किसी का नाम नहीं लूंगी लेकिन इंडस्ट्री में राजनीति होती है.

सुनीता ने बताया कि वो अपने बच्चों को बोलती हैं कि गोविंदा से उम्मीद मत करना कि वो तुम्हारे लिए काम मांगेंगे या मेकर्स को कॉल करेंगे.

 वो कहती हैं- टीना ने काफी स्ट्रगल किया है. टीना और यश दोनों सेल्फ मेड हैं. हर किसी का गॉडफादर है. मेरे बच्चों का कोई गॉडफादर नहीं है.

उनके पास पिता है. उनका पिता बच्चों के लिए दूसरों को फोन नहीं लगाएगा. मैंने अपने बच्चों को समझाया है कि उन्हें खुद अपने लिए खड़ा होना पड़ेगा.

गोविंदा के पास भी कोई गॉडफादर नहीं था. उसने अपने दम पर सफलता पाई है. अगर किस्मत में लिखा है तो बिना फेवर के भी आप सफलता पा सकते हो.