गोविंदा कहां हैं? सवाल को सुनीता ने किया इग्नोर, तलाक की खबरों के बीच अकेले दिखीं

27 Mar 2025

Credit: Yogen Shah

काफी समय से सुनीता अहूजा का एक बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा, दोनों ही कुछ सालों से अलग रह रहे हैं.

सुनीता ने किया इग्नोर

उसके बाद से फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. सुनीता और गोविंदा का तलाक होने वाला है.

हालांकि, बाद में सुनीता ने कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया. अलग बेटी की वजह से रह रहे हैं, क्योंकि घर पर लोग आते हैं तो बेटी का सामने पड़ना ठीक नहीं.

सुनीता के बयान के बाद से ही गोविंदा और वो साथ में पब्लिक में स्पॉट नहीं हुए हैं. एक बार फिर ऐसा हुआ. बेटे यशवर्धन के साथ सुनीता एक इवेंट में पहुंचीं.

इवेंट में यशवर्धन के साथ ही सुनीता जब पोज दे रही थीं तो पैप्स ने ुनसे पूछा कि गोविंदा सर कहां हैं? पहले तो सुनीता ने इस सवाल को इन्गोन किया.

इसके बाद सुनीता ने कहा, क्या कह रहे हैं आप लोग? फिर जोर से ठहाके मारकर वो हंसने लगीं. कहां कि बस अब आखिरी पोज दूंगी. बेटे के साथ पोज देकर वो वहां से चली गईं.