9 June 2025
Credit: Instagram
गोविंदा 90s के सुपरस्टार एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं.
लेकिन बीते कुछ सालों से एक्टर स्क्रीन पर वो धमाल नहीं मचा पाए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. साल 2019 में रंगीला राजा के बाद से उनकी कोई फिल्म भी रिलीज नहीं हुई है.
अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने पति के फीके पड़े स्टारडम पर बात की है. The Powerful Humans संग बातचीत में सुनीता ने कहा कि गोविंदा गलत लोगों से घिरे हुए हैं.
इंटरव्यू में पूछा गया कि गोविंदा 17 सालों से क्यों नहीं दिखे हैं? इसपर सुनीता बोलीं- उनका सर्कल ही गलत है. यही सबसे बड़ी समस्या है.
आज मेरी उनसे लड़ाई ही इस बात पर है क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल सकती और चापलूसी करना मुझे पसंद नहीं है.
सुनीता ने बिना नाम लिए गोविंदा की टीम के लोगों पर आरोप लगाया. सुनीता का कहना है कि उनके पास चार लोग हैं, जिनमें राइटर, म्यूजिशियन, सेक्रेट्री और वकील मौजूद हैं.
ये लोग गोविंदा को विकसित करने में मदद करने की बजाय उन्हें पुरानी यादों में उलझाए रखने में अधिक रुचि रखते हैं. सुनीता बोलीं- ये लोग किसी काम के नहीं हैं. वो केवल 'वाह, वाह!' कहते हैं.
अगर गोविंदा संगीत बनाते हैं, तो वो कहते हैं 'वाह, वाह... कलम कर दिया.' उन लोगों को गोविंदा को सच बताना चाहिए. जब मैं उन्हें सच बताती हूं, तो वो अपसेट हो जाते हैं.
सुनीता ने कहा कि गोविंदा आज भी उसी पुराने फॉर्मूला को फॉलो करते हैं, जिसने उन्हें 90s में स्टार बनाया था. उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं है कि इंडस्ट्री और ऑडियंस अब काफी आगे बढ़ चुकी है.
सुनीता बोलीं- मैं गोविंदा को बोलती हूं कि 90s का दौर खत्म हो चुका है. ये 2025 है. ये देखो कि अब नेटफ्लिक्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्या चल रहा है. लेकिन वो अपने 'वाह-वाह' प्रोडक्शन के साथ ही रहते हैं.
मैंने गोविंदा को कई बार बोला है कि अपना सर्कल बदलो. जब तक आपके पास ये 4-5 लोग रहेंगे, ये लोग आपको आगे नहीं बढ़ने देंगे.