'गोविंदा को हंसाया है, कभी रुलाया नहीं', तलाक पर बोलीं सुनीता- बस एक ही औरत...

16 APR

Credit: Instagram

काफी वक्त से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटपट की खबरें हैं. ये तक कहा गया कि दोनों तलाक लेने वाले थे.

तलाक पर बोलीं सुनीता

हालांकि अब कपल के बीच चीजें सुलझ गई हैं. बावजूद इसके सुनीता जहां भी दिखती हैं, उनसे तलाक रूमर्स पर ही सवाल किए जाते हैं.

इंस्टैंट बॉलीवुड संग बातचीत में सुनीता ने तलाक की खबरों पर फिर से रिएक्ट किया है. उनका कहना है दूसरों की बातों में यकीन मत करो.

 वो कहती हैं- मैं बचपन से ऐसी हूं. मेरे दिल में कोई खोट नहीं है. मैंने एक पॉडकास्ट में कहा भी था जिसके दिल में खोट होता है वो बहुत हंसता है. मैं बहुत शांत हूं.

उनसे पूछा गया क्या उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी ने गोविंदा को अट्रैक्ट किया? सुनीता बोलीं- मेरा ये स्टाइल उन्हें जवानी के दिनों में काफी पसंद आया था.

''सब कहते हैं गोविंदा एंटरटेनर है. गोविंदा को सिर्फ एक ही औरत एंटरटेन कर सकती है और वो है सुनीता आहूजा.''

''इसके अलावा कोई भी गोविंदा को एंटरटेन नहीं कर सकता. मैं उन्हें हंसा सकती हूं. लेकिन मैंने कभी उन्हें रुलाया नहीं है.''

तलाक की खबरों पर सुनीता ने कहा- जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनते कोई भी न्यूज पर रिएक्ट मत करो. जब तक हम मुंह ना खोले, सब अफवाह है.