'गोविंदा में हिम्मत नहीं कि...', सुनीता ने पति को कैमरे पर किया ट्रोल, बोलीं- मेरे सामने उसकी आवाज...

24 June 2025

Credit: Instagram

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. सुनीता हमेशा खुलकर अपनी राय दुनिया के सामने रखती हैं. 

गोविंदा पर सुनीता का तंज

अब गोविंदा की पत्नी सुनीता, उर्फी जावेद के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचीं. यहां वो अपने ही पति को मस्ती-मजाक में ट्रोल करती हुई नजर आईं. 

उर्फी ने सुनीता से सवाल किया कि अगर गोविंदा जी और आप साथ में ट्रेटर चले गए तो? इसपर सुनीता पति पर तंज कसती नजर आईं.

पति गोविंदा के लिए सुनीता बोलीं- गोविंदा पहले अभी पिक्चर ही कर ले उतना ही काफी है. हम इंतजार कर रहे हैं कि पिक्चर कब करेगा वो...ये कहकर सुनीता खिलखिलाकर हंसती नजर आईं. वहीं, उर्फी सिर पकड़कर बैठ गईं.

उर्फी ने इसपर पूछा कि आखिर गोविंदा जी फिल्में क्यों नहीं कर रहे हैं? इसपर सुनीता ने जवाब दिया- उनको सब्जेक्ट अच्छा नहीं मिल रहा है. पता नहीं क्या सोच रहा है वो?

उर्फी ने आगे सुनीता से पूछा- अगर आप और गोविंदा सर ट्रेटर में गए और गोविंदा जी ने ट्रेटर बनकर आपका मर्डर कर दिया, तो क्या आप उनपर गुस्सा करेंगी?

इसपर सुनीता ने जवाब दिया- गोविंदा के अंदर हिम्मत है मेरा मर्डर करने की? मेरे सामने आवाज भी ऊंचा कर ले तो देखूं मैं. 

उर्फी बोलीं- पतियों को सचमें ऐसे ही रखना चाहिए...इसपर सुनीता ने जवाब दिया- ऐसे रखने के बाद भी बहुत कुछ हो जाता है. जब आदमी कुछ गलत करता है तो उसको हक नहीं है औरत को कुछ बोलने का. 

उर्फी ने सुनीता से पूछा कि अगर आप ट्रेटर होतीं तो आप सबसे पहले किसका मर्डर करतीं? इसपर सुनीता बोलीं- बहुत लोग हैं ऐसे पर नाम नहीं ले सकती. सुनीता आगे बोलीं- वैसे बाहर ढूंढने की जरूरत ही नहीं है, घर में काफी मिल जाएंगे. 

सुनीता आहूजा का ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस सुनीता का बिंदास रूप देख हैरान हैं.