13 MAY 2025
Credit: Instagram
गोविंदा काफी वक्त से फिल्मों में नजर नहीं आए हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने को बेताब हैं. उनकी पिछली मूवी रंगीला राजा 2019 में आई थी.
उनके साथ के एक्टर्स ओटीटी पर छाए हुए हैं, लेकिन गोविंदा कहीं भी नजर नहीं आते हैं. पति के कमबैक पर सुनीता आहूजा ने रिएक्ट किया है.
जूम संग बातचीत में उन्होंने कहा वो गोविंदा को हमेशा कहती हैं कि वे 90s के किंग हैं. उन्हें लगता है हीरो की कंपनी अच्छी होनी चाहिए.
वो गोविंदा से अक्सर पूछती हैं- क्यों तुम्हारे जैसा लेजेंड एक्टर घर पर बैठा है? तुम्हारी उम्र के बाकी हीरो अच्छा काम कर रहे हैं, जैसे अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ. तुम क्यों काम नहीं कर रहे हो?
सुनीता ने बताया गोविंदा जिन लोगों के साथ हैंगआउट करते हैं वो उन्हें रियलिटी नहीं बताते. कोई भी अब 90s के स्टाइल की फिल्में नहीं देखना चाहता है.
सुनीता ने पूछा- उसकी (गोविंदा) जिंदगी क्यों बर्बाद कर रहे हो, दो कौड़ी के पैसों के लिए? गोविंदा को बोलो वजन घटाए और हैंडसम दिखे.
सुनीता के मुताबिक, फैंस की तरह वो भी गोविंदा को घर पर खाली बैठे देख बुरा फील करती हैं. उन्हें अच्छी फिल्में, डायरेक्टर चुनने की जरूरत है. जिसमें वो पीछे रह जाते हैं.
सुनीता पहले गोविंदा का काम मैनेज करती थीं. लेकिन अब नहीं. उन्होंने कहा- मैं अब गोविंदा का काम नहीं संभालती.
''38 साल तेरे को झेल लिया, तू सुनता तो है नहीं. अब जिनकी सुन रहा है, उसमें भी करके देख ले क्या कर सकता है.''
सुनीता ने गोविंदा को ओटीटी पर काम करने का सुझाव दिया था. जिसे एक्टर ने ठुकरा दिया था. उनका कहना है वो सिर्फ बड़े पर्दे के लिए काम करना चाहते हैं.