13 May 2025
Credit: Instagram
गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि यशवर्धन ने अपने दम पर पहली फिल्म पाई है.
बेटे यशवर्धन के डेब्यू में पिता गोविंदा ने कोई मदद नहीं की. खुद सुनीता आहूजा ने इस बात का खुलासा किया है.
Zoom संग बातचीत में सुनीता आहूजा ने कहा कि उनके बेटे ने सबकुछ अपने दम पर किया है. गोविंदा ने बच्चों का करियर बनाने में कोई मदद नहीं की. इसके पीछे उनके खुद के कारण हैं.
सुनीता बोलीं- मेरे बच्चे सेल्फ मेड हैं. हर किसी का गॉडफादर होता है. लेकिन मेरे बच्चों का कोई गॉडफादर नहीं है. उनके पास सिर्फ फादर है.
मेरे बच्चों के पिता उनके लिए किसी को फोन नहीं करते. शायद उनकी सोच कुछ और होगी. गोविंदा ने मेरे बच्चों को सपोर्ट नहीं किया.
सुनीता आगे बोलीं- मेरे बेटे ने 84 ऑडिशन दिए हैं. गोविंदा का बेटा होने के तौर पर उसे इतने ऑडिशन देने की जरूरत भी नहीं थी.
लेकिन फिर मैंने बेटे से कहा कि ठीक है. जितनी भी कड़ी मेहनत करोगे, इसका फल अच्छा मिलेगा. तू सुपरस्टार बनके रहेगा.
बेटी के बारे में सुनीता बोली- टीना भी आज अपनी शर्तों पर काम कर रही है. वो पंजाब में अच्छा टॉक शो कर रही है. वहीं, यशवर्धन ने फिल्म साइन की है. वो काफी अच्छा कर रहा है.
मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस करती हूं कि आज मेरे दोनों बच्चे अपने पैरों पर खड़े हैं. उन्होंने बिना किसी के सपोर्ट के अपना करियर बनाया. गोविंदा ने भी अपने दम पर करियर बनाया था. शायद बच्चों के लिए भी वो यही चाहते हैं.