'गोविंदा सर कहां हैं?', सवाल पर पत्नी सुनीता ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखता रह गया बेटा, Video

14 Apr 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा बीते लंबे समय से अपनी मैरिड लाइफ में खटपट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

चर्चा में गोविंदा की पत्नी

Credit: Credit name

कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि गोविंदा का पत्नी से तलाक हो रहा है. गोविंदा के मैनेजर ने भी ये कंफर्म किया था कि सुनीता ने एक्टर को तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन फिर बात उससे आगे नहीं बढ़ी. 

तलाक की वायरल खबरों के बाद से गोविंदा और सुनीता एक साथ नजर नहीं आए हैं. सुनीता अक्सर हर इवेंट में अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ ही नजर आती हैं. 

इवेंट में जब सुनीता बेटे यशवर्धन के साथ पोज दे रही थीं, तभी पैप्स ने उनसे पूछा- सुनीता जी गोविंदा सर कहां हैं? इस सवाल पर सुनीता ने मुंह बंद करने का इशारा किया और जवाब देने से इनकार कर दिया. 

पैप्स ने फिर सुनीता से आगे कहा- 'मिस कर रहे हैं सर को.' इसपर सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा-एड्रेस दे दूं?

पिता गोविंदा के बारे में पूछे जाने पर मां सुनीता का रिएक्शन देखकर यशवर्धन पहले तो हैरान दिखे. फिर वो भी मुस्कुराने लगे. हालांकि, यशवर्धन कुछ भी कहने से बचे. 

वहीं, गोविंदा के नाम पर सुनीता का रिएक्शन देखकर फैंस भी हैरान हैं. वायरल वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. वैसे आपका क्या कहना है?