18 June 2025
Credit: Instagram
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा लाइमलाइट में छाई हुई हैं. उन्होंने बेटे यशवर्धन के बॉलीवुड डेब्यू पर बात की है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने बेटे के टैलेंट को लेकर बात की. ये भी रिवील किया कि उन्होंने यशवर्धन को क्या सलाह दी है.
वो कहती हैं- यश खुद को बॉलीवुड में आने के लिए तैयारी कर रहा है. वो काफी मेहनत कर रहा है. वो डांस, एक्टिंग अच्छी करता है.
अगले साल हम यशवर्धन को स्क्रीन पर देखेंगे. वो मुझसे हमेशा पूछता है- मां ये सब्जेक्ट है, ये कॉन्सेप्ट है. हम घर पर इस बारे में डिस्कस करते हैं.
मैंने अपने बेटे को सलाह दी है कि अपने पिता गोविंदा को कॉपी मत करना. मैं नहीं चाहती मेरा बेटा गोविंदा की इमेज में बंधकर रह जाए.
उसे खुद का स्टाइल बनाना होगा. वो गोविंदा से बेहतर नाम भी इंडस्ट्री में कमाएगा. बेटे की इस जर्नी में सुनीता हर मोड़ पर उसका साथ दे रही हैं.
मालूम हों, यशवर्धन ने एक्टिंग डेब्यू करने से पहले ढिशूम और बागी जैसी मूवीज में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.
यश की डेब्यू मूवी को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर साई राजेश बना रहे हैं. अभी इसका टाइटल रिवील नहीं किया गया है.