'गोविंदा की बीवी हूं', सुनीता आहूजा ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर, बोलीं- पैसे की कमी नहीं...

16 JUNE

Credit: Instagram

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपने फायर बोल के लिए चर्चा में रहती हैं. वो अक्सर अपने और एक्टर के रिलेशनशिप को लेकर कोई न कोई खुलासे करती  हैं. 

बिग बॉस करेंगी सुनीता?

लेकिन इस बार उन्होंने रिएलिटी शो में काम करने की बात को लेकर नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया था. 

इंस्टेंट बॉलीवुड से सुनीता ने बताया कि उन्हें अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि वहां बाथरूम साफ नहीं करेंगी. 

सुनीता बोलीं- मुझे बिग बॉस का ऑफर आया था, मैंने तो मना कर दिया. मैं नहीं जा सकती वहां भाई. वहां जाकर बाथरूम कौन साफ करेगा. 

नहीं मेरे बस का नहीं है. बिल्कुल नहीं. इतना भी पैसे के लाले नहीं पड़े कि बिग बॉस चले जाएं. अपनी इज्जत अपने हाथ होती है. मेरी तो पटेगा भी नहीं किसी से उधर. 

सुनीता ने आगे बताया कि वो कैसे रिएलिटी शो के लिए हां कह सकती हैं. वो बोलीं- हां अगर कोई अच्छा शो हुआ, जैसे डांस या टॉक शो, जहां जज या होस्ट के तौर पर बुलाया जाए. 

तो मैं जरूर जाऊंगी, मैं हर तरह के शोज के लिए तैयार हूं. मैं कभी किसी को अप्रोच नहीं करती, अगर नसीब में होगा तो सब आएंगे मेरे पास. मैं कोई स्ट्रगलर नहीं हूं मैं गोविंदा की बीवी हूं. 

बता दें, सुनीता ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें गोविंदा से शादी से पहले एक्टिंग के ऑफर्स भी मिल थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. 

क्योंकि उनकी मां ने उन्हें गोविंदा से शादी कर घर बसाने की सलाह दी थी. जिसे वो इनकार नहीं कर पाईं. गोविंदा और सुनीता के दो बच्चें हैं- टीना और यशवर्धन.