11 June 2025
Credit: Instagram
एक समय था जब गोविंदा-सुनीता आहूजा, भांजे कृष्णा अभिषेक और भांजी आरती सिंह से नाराज थे. परिवार की कलेश बाहर भी सुर्खियां बटोर रही थी.
सालों की अनबन के बाद गोविंदा गिले शिकवे भूलाकर आरती की शादी पर पहुंचे थे. वहां वो कृष्णा और उनकी वाइफ कश्मीरा से मिले. उन्होंने बच्चों को भी आशीर्वाद दिया.
वहीं सुनीता से पूछा गया कि क्या वो कृष्णा से बात करती हैं, उनके शोज देखती हैं. Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'ये पुरानी बात हो चुकी है.'
'कृष्णा और आरती मेरे बच्चे हैं. कृष्णा हमारे पास ही रहा है. मैंने उसे पाला है, हमारे पास ही पला-बढ़ा है. बच्चों से क्या गिला शिकवा रखना.'
'अब उम्र नहीं रही लड़ाई झगड़े की. मैं आरती की शादी पर नहीं गई, लेकिन मेरी उससे बात होती है. बच्चे खुश रहें हमें और क्या चाहिए.'
सुनीता कहती हैं कि 'अब गोविंदा भी कृष्णा से बात करते हैं. मेरे दिल में किसी के लिए कुछ नहीं है.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कृष्णा के शो देखती हैं?
इस पर उन्होंने कहा कि 'मैं 9.30 सोने चली जाती हूं. मैं कोई भी शो नहीं देख पाती हूं. इसके साथ ही उन्होंने कंफर्म कर दिया कि अब उनके दिल में कृष्णा को लेकर कोई खटास नहीं है.'