govinda sunita 2ITG 1740538595925

37 साल बाद टूटेगी गोविंदा संग शादी? तलाक पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सच...

AT SVG latest 1

27 FEB

Credit: Instagram

govinda sunita 7ITG 1740538605361

हीरो नंबर 1 गोविंदा की पर्सनल लाइफ चर्चा में है. सुनीता संग उनकी शादी में दरार की खबरों ने फैंस को हक्का-बक्का किया.

सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

govinda sunita 15ITG 1740538621398

सुनीता ने 6 महीने पहले गोविंदा को तलाक देने का फैसला किया था. लेकिन अब कपल के बीच मतभेद ठीक हो गए हैं.

govinda sunita 12ITG 1740538615382

गोविंदा के वकील और करीबी दोस्त ललित बिंडल ने उनके रिश्ते का सच बताया है. कहा कि कपल का तलाक नहीं होने वाला है.

govinda sunita 16ITG 1740538623362

उनके बीच जो भी मतभेद थे वो सुलझा लिए गए हैं. गोविंदा और सुनीता अब साथ हैं. उनके अलग होने का सवाल पैदा नहीं होता.

govinda sunita 1ITG 1740538594114

तलाक की इन खबरों पर अब सुनीता की तरफ से भी बयान सामने आया है. उनकी मैनेजर ने रिएक्ट करते हुए कहा- ये बातें सच नहीं हैं.

govinda sunita 4ITG 1740538599573

कपल का रिएक्शन जानने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. उन्हें भरोसा हो गया है कि कपल का तलाक नहीं होने वाला है.

govinda sunita 6ITG 1740538603350

उन्होंने कहा- गोविंदा-सुनीता साथ में खुश हैं. उनके बीच सब ठीक है. पति-पत्नी में ऐसी चीजें होती रहती हैं. उनका रिश्ता मजबूत है.

govinda sunita 13ITG 1740538617374

ललित ने कपल के अलग-अलग घरों में रहने से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि गोविंदा ने MP बनने के बाद ऑफिशियल काम के लिए बंगला खरीदा था.

govinda sunita 3ITG 1740538597401

गोविंदा वहां मीटिंग्स अटेंड करते हैं. कभी वो नए बंगले में ही सो जाते हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं वो अपने परिवार के साथ नहीं रहते.