23 May 2024
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा और सुनीता आहूजा की मैरिड लाइफ सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स हैं कि सुनीता ने कोर्ट में गोविंदा संग तलाक की अर्जी दायर की है.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
तलाक की चर्चा के बीच सुनीता आहूजा एक इंटरव्यू में इमोशनल होती दिखीं. उन्होंने कहा कि उन्हें पुराना वाला गोविंदा पसंद था.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
Eat Travel Repeat संग बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जानेगा और कभी जिंदगी में नहीं जान पाएगा.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
'कोई मेरी तरह गोविंदा को प्यार नहीं कर सकता, न कोई उसे इतना समझ सकता है. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें गोविंदा का कौन सा रूप पसंद है?'
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने बताया कि उन्हें 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा की याद आती है. आगे वो कहती हैं कि पुराना गोविंदा, वापस आजा गोविंदा तू यार.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
'मेरा चीची तू आजा वापस चीची, आजा मेरे पास चीची.' इस दौरान सुनीता इमोशनल होती दिखीं.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
हाल ही में सुनीता ने अपने व्लॉग में कहा था कि लोग उनका घर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja