'वापस आजा यार' इमोशनल हुईं सुनीता, हाथ जोड़कर गोविंदा से लगाई गुहार

23 May 2024

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा और सुनीता आहूजा की मैरिड लाइफ सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स हैं कि सुनीता ने कोर्ट में गोविंदा संग तलाक की अर्जी दायर की है.

क्यों इमोशनल हुईं सुनीता?

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

तलाक की चर्चा के बीच सुनीता आहूजा एक इंटरव्यू में इमोशनल होती दिखीं. उन्होंने कहा कि उन्हें पुराना वाला गोविंदा पसंद था.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

Eat Travel Repeat संग बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जानेगा और कभी जिंदगी में नहीं जान पाएगा.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

'कोई मेरी तरह गोविंदा को प्यार नहीं कर सकता, न कोई उसे इतना समझ सकता है. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें गोविंदा का कौन सा रूप पसंद है?'

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता ने बताया कि उन्हें 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा की याद आती है. आगे वो कहती हैं कि पुराना गोविंदा, वापस आजा गोविंदा तू यार.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

'मेरा चीची तू आजा वापस चीची, आजा मेरे पास चीची.' इस दौरान सुनीता इमोशनल होती दिखीं.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

हाल ही में सुनीता ने अपने व्लॉग में कहा था कि लोग उनका घर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja