23 Aug 2025
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा अपने तलाक को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि सुनीता ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली है.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
खबरों के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर अफेयर, अत्याचार और अकेले छोड़ने के आरोप लगाए हैं. हालांकि गोविंदा के मैनेजर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
इस बीच सुनीता आहूजा के पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर दोबारा शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि गोविंदा के पास रोमांस का कोई वक्त नहीं है. साथ ही वो अगले जन्म में एक्टर को अपनी जिंदगी में नहीं चाहतीं.
Photo: Screengrab
हिंदी रश से बातचीत में सुनीता ने कहा था, 'मैंने उसको कहा है कि मेरे अगले जन्म में उसे मेरा पति नहीं होना चाहिए. वो हॉलिडे पर नहीं जाता. मैं वो इंसान हूं, जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती है और रोड पर पानी पुरी खाना चाहती है.'
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
'वो बहुत ज्यादा वक्त काम करने में बिताता है. मुझे एक भी दिन ऐसा याद नहीं है जब हम साथ एक फिल्म देखने गए हों.' इसके आगे उन्होंने गोविंदा के चीटिंग करने के बारे में मजाक भी किया था.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
सुनीता ने कहा था कि शादी के 37 साल में गोविंदा नहीं कभी उन्हें नहीं छोड़ा, लेकिन अब वो 60 के हो गए हैं तो सुनीता डरने लगी हैं, क्योंकि लोग 60 की उम्र में सठिया जाते हैं.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
सुनीता आहूजा और गोविंदा ने साल 1987 में शादी की थी. सुनीता 16 साल की उम्र से गोविंदा को जानती हैं. दोनों के साथ दो बच्चे हैं- यशवर्धन और टीना आहूजा.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja